आदित्यपुर: शुक्रवार की सुबह पुलिस ने केंदु गाछ के समीप नाले से एक बोरे में बंद अधेड़ का शव बरामद किया है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 पुलिस को सूचना मिली कि केंदु गाछ के समीप नाले में एक बोरे में किसी का शव फेंका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की मगर किसी ने मृतक की पहचान नहीं की, उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वैसे यह हत्या है या कुछ और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है. केवल गमछा लपेटा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर यहां नाले में शव लाकर फेंक दिया गया है.
विज्ञापन