आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबहिनी धीराजगंज बसंती मंदिर के समीप राम बहादुर सिंह के किराएदार दीपक चौधरी का शव संदिग्ध अवस्था में घर पर पाया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
विज्ञापन
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक किसी कंपनी में काम करता था. वैसे घटनास्थल का दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि युवक के साथ हाथापाई हुई है. युवक का शव नग्न अवस्था में पाया गया है जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. यह हत्या है या कुछ और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक की बहन पुष्पा चौधरी के अनुसार उसका भाई शादीशुदा है और यही किराए पर रखकर ड्यूटी करता था.
विज्ञापन