आदित्यपुर: जिले में 14 साल बाद आई प्रलयंकारी बाढ़ का जायजा लेने रविवार सुबह से ही उपायुक्त अरवा राजकमल प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. इसी क्रम में उपायुक्त तटीय इलाकों एवं शेल्टर होम का निरीक्षण करने आदित्यपुर पहुंचे.
जहां उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन, दूध वगैरह बांटे एवं संबंधित पदाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
video
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि शनिवार की रात से ही जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं, और युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. अब तक करीब 16 सौ लोगों को रेस्क्यू करा शेल्टर होम में पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि राहत की बात है, कि अब धीरे- धीरे जलस्तर में कमी हो रही है, मगर खतरा अभी टला नहीं है. एहतियात के तौर पर शेल्टर होम में सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. राहत और बचाव कार्य में जुटे जनप्रतिनिधियों की भी उन्होंने सराहना की. साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों से अपील करते हुए कहा, कि विपदा की इस घड़ी में सभी एकजुट होकर सामने आए और प्रभावित लोगों की मदद करें. वहीं उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिलाया.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त सरायकेला- खरसावां)
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन