आदित्यपुर: डीएवी एनआईटी के कक्षा आठवीं का छात्र आर्यन कुमार गुरुवार शाम से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया है. आर्यन उर्फ गोलू आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा कुटी का रहनेवाला है. मां- बाप का इकलौता बेटा आर्यन अपने तीन दोस्तों संग ट्यूशन पढ़ने एस टाईप गया था. छुट्टी के बाद दोस्तों को यह कहकर वापस भेज दिया कि तुमलोगों चलो मैं पीछे से आता हूं.
जब देर रात तक आर्यन घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. पिता रंजीत कुमार सिंह उर्फ बबलू अपने दोस्तों व अन्य परिजनों के साथ आर्यन को ढूंढने निकले. मगर आर्यन का कोई सुराग नहीं मिला. थक हार कर आदित्यपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. तत्काल पुलिस हरकत में आई और आर्यन के हर संभावित ठिकानों पर तलाश शुरू की. मगर पुलिस को भी निराशा ही हाथ लगी. इसी दौरान आदित्यपुर रेलवे फाटक के समीप आर्यन का साइकल मिला जिससे परिजन अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. इस बीच परिजन अपने स्तर से आर्यन को ढूंढते हुए चक्रधरपुर तक गए, मगर वह भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. शुक्रवार सुबह सभी थक हार कर वापस लौटे पुलिस आर्यन के दो-तीन दोस्तों से पूछताछ कर रही है. मगर सवाल यह उठता है कि आखिर आर्यन गया कहां !
पुलिस डीएवी एनआईटी में दे सकती है दबिश तैयारी शुरू
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पूरी रात पुलिस छात्र को ढूंढती रही. मगर उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में अब स्कूल जाकर जांच करनी होगी. उन्होंने बताया कि हो सकता है, स्कूल से कुछ अहम सुराग हाथ लगे. उन्होंने अनहोनी से इनकार किया है.उन्होंने आशंका जताई है, कि स्कूल में दोस्तों के साथ मारपीट हुई होगी.
सजा से बचने के लिए छात्र कहीं चला गया है. क्योंकि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है. छात्र का हुलिया और फोटोग्राफ्स हर संभावित पुलिस स्टेशनो रेलवे स्टेशनो एवं बस स्टैंड पर भिजवा दिया गया है.
डीएवी एनआईटी के छात्र अक्सर हिंसक होते रहे हैं
आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित डीएवी एनआईटी विगत कई सालों से बेहतर शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध करा रहा है. मगर यहां के छात्रों की शरारत किसी से भी किसी से छिपा नहीं है. वैसे नए प्रिंसिपल के आने के बाद छात्रों के बीच हिंसक झड़प के मामले कुछ कम जरूर हुए हैं, मगर सड़क पर छात्र उतने ही उग्र नजर आते हैं. पुलिस छात्रों का मामला देख कर अनदेखा कर देती है. मगर पिछले एक हफ्ते से जिस तरह के मामले डीएवी एनआईटी के सामने आ रहे हैं उससे प्रतीत हो रहा है, कि स्कूल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. विगत 24 जुलाई को जिस तरह से आठवीं कक्षा का ही छात्र सक्षम ठाकुर रहस्यमई तरीके से लापता हो गया था, और विक्षिप्त हालत में डीवीसी मोड़ के समीप से बरामद किया गया था, उससे पता चलता है कि डीएवी के छात्र ब्राउन शुगर तस्करों के निशाने पर भी हैं.
विज्ञापन
विज्ञापन