ADITYAPUR क्या सरायकेला- खरसावां जिला में ब्राउन शुगर कारोबारी अब नया खेल खेल रहे हैं ? क्या अब ब्राउन शुगर के खिलाड़ी टीन एजर्स स्कूली छात्रों को निशाना बना रहे हैं ? बीती रात डीएवी एनआईटी के कक्षा आठवीं के छात्र सक्षम ठाकुर के साथ घटित घटना के बाद होश में आने के बाद सक्षम ने पुलिस को जो बताए उससे पुलिस और डीएवी एनआईटी के प्रिंसिपल के होश उड़े हुए हैं.
क्या थी घटना
आपको बता दें कि सक्षम रविवार की शाम 5:30 बजे अपने घर से टहलने निकला था. घंटा घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जान आरआईटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद पड़ोसियों संग सक्षम को ढूंढने में लग गए. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक युवक के डीवीसी मोड़ के पास होने की सूचना वायरल हुई. जिसमें यह बताया गया कि युवक अपना दिमागी संतुलन खो दिया है, उसे कुछ भी याद नहीं है. वह कौन है, उसके माता- पिता कौन है, कहां पढ़ता है, कहां रहता है, उसे कुछ भी याद नहीं. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सक्षम के परिजनों को लगी. पुलिस को भी सूचना मिली. आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान बगैर विलंब किए स्वयं तत्काल डीवीसी मोड़ पहुंचे. जहां से बच्चे को रेस्क्यू करा थाने ले गए. जहां देर रात रिलैक्स महसूस करने के बाद धीरे-धीरे सक्षम का सेंस वापस लौटा. अपने माता- पिता को पहचानना शुरू किया. उसके बाद थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान सक्षम को अपने साथ मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए. वहां से परिजनों ने सक्षम को रेफर करा टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सक्षम धीरे- धीरे सामान्य व्यवहार करने लगा. उसने पुलिस को जो बताए वह चौंकाने वाला है. सक्षम ने बताया, कि वह अपने घर से किसी काम के लिए आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 19 के लिए निकला था. जहां किसी अनजान शख्स ने उसे कुछ सुंघा दिया. उसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं. कैसे वह 10 किलोमीटर की दूरी तय कर आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित डीवीसी मोड़ के पास पहुंच गया. वो तो भला हो शनिदेव भक्त मंडली के मुन्ना तिवारी का जिन्होंने अचेत अवस्था में घूमते सक्षम को देखा और सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल की. बहरहाल सक्षम अभी स्वस्थ है. डॉक्टरों ने उसे आराम की सलाह दी है परिजनों के चेहरे पर खुशी जरूर लौटी है, मगर परिजन अभी भी चिंतित हैं.
थाना प्रभारी की अपील
वहीं थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने छोटे बच्चों के परिजनों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने बताया, कि छोटे बच्चों को परिजन किसी सूरत में अकेले घर से बाहर निकलने नहीं दे. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर इलाका ब्राउन शुगर की चपेट में है. धीरे- धीरे ब्राउन शुगर कारोबारी टीन एजर्स को अपना निशाना बना रहे हैं. नशा खुरानी गिरोह का भी हाथ होने से उन्होंने इनकार नहीं किया है. स्कूली छात्र- छात्राओं से उन्होंने अपील करते हुए कहा, कि अनजान व्यक्ति के संपर्क में बच्चे ना जाए. किसी तरह की भी आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, या अन्य राहगीरों की मदद लें.
क्या कहा डीएवी एनआईटी के प्रिंसिपल ने
डीएवी एनआईटी के प्रिंसिपल ने घटना पर चिंता जताई और कहा आदित्यपुर के लिए दुर्भाग्य है. यहां जिस तरह से ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है, उससे अब बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में आ गई है. उन्होंने बताया कि हर दिन असेंबली में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. पीटी मीटिंग में अभिभावकों से विशेष निगाह रखने की अपील की जाएगी.
विज्ञापन
विज्ञापन