आदित्यपुर: थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती के रहनेवाले संतोष गोराई साईबर ठगी के शिकार हो गए हैं. साईबर अपराधियों ने उन्हें 45 हजार का चूना लगा दिया है. दरअसल संतोष गोराई के पुत्र चितरंजन गोराई के नाम पर साईबर बदमाशों ने उन्हें ब्लैकमेल कर 45 हजार की ठगी की है.
संतोष गोराई ने बताया कि उनका बेटा चितरंजन गोराई जमशेदपुर के गितिलता स्थित रंभा कॉलेज में परीक्षा देने गया हुआ है. एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया कि उनका बेटा पुलिस कस्टडी में है. उसे यदि छुड़ाना चाहते हैं तो 45 हजार रुपए फोन पे पर भेजिये. साइबर अपराधियों ने उन्हें मोबाइल पर बच्चे के साथ मारपीट की आवाज भी सुनाई इससे घबराकर संतोष गोराई ने अपने दोस्त के यूपीआई से 45 हजार रुपए भिजवा दिया. उसके बाद साइबर अपराधियों ने और पैसों की डिमांड की जिसके बाद उन्हें शक हुआ और वे थाने पहुंचे.
जहां मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता विशेष कुमार तांती उर्फ बाबू तांती को अपनी आपबीती सुनाई. बाबू तांती को समझते देर नहीं लगी कि श्री गोराई साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. उन्होंने संतोष गोराई को साथ लिया और गितिलता स्थित रंभा कॉलेज रवाना हो गए. वहां पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी दी. प्रबंधन ने पूरा सहयोग किया और संतोष गोराई को साथ ले जाकर बच्चे से मिलवाया. बच्चे को सुरक्षित पाकर संतोष गोराई ने राहत की सांस ली. हालांकि साईबर अपराधियों ने उन्हें 45 हजार का चूना जरूर लगा दिया.