आदित्यपुर (adityapur) ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो के श्राद्ध भोज में शामिल होने ईचागढ़ विधानसभा से बसों में भरकर लोग पहुंचे, वहीं दोनों जिले के भाजपाई नेता भी श्राद्ध भोज संपन्न कराने में सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे. लोगों के स्वागत में स्वयं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, रांची सांसद संजय सेठ, नगर निगम के डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, सरायकेला भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली सक्रिय रहे. श्राद्ध भोज में कांग्रेस नेता अजय सिंह, नट्टू झा, राजद प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह समेत झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो भी पूरी टीम के साथ शामिल हुए. आगंतुकों के लिए महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए बेहतर व्यवस्था रखी गई थी. श्रीडूंगरी का काली पूजा मैदान वाहनों की भीड़ से पटा रहा.
विज्ञापन
विज्ञापन