आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 4 और फेज 6 स्थित क्रॉस लिमिटेड कंपनी में सेक्योरिटी गार्ड 54 वर्षीय प्रेम सागर महतो और ठेका कर्मी स्वपन कुमार बेड़ा की हर्ट अटैक से मौत हो गई. इधर, घटना के बाद शुक्रवार शाम को परिजनों ने कंपनी परिसर के बाहर मुआवजे को लेकर हंगामा शुरु कर दिया. हालांकि कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता हुई पर वार्ता के दौरान सहमती नहीं बनी जिसके बाद परिजनों ने शनिवार को कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन की बात कही है.

इसे भी पढ़े
बता दे कि गुरुवार शाम कंपनी के फेज 4 स्थित प्लांट में काम करने के दौरान सेक्योरिटी गार्ड प्रेम सागर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. आनन- फानन में उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके ठीक एक दिन बाद यानी आज फेज 6 स्थित प्लांट में ठेका कर्मी स्वपन की तबीयत बिगड़ी. टीएमएच में स्वपन को भी मृत घोषित कर दिया गया.
Subscribe our YouTube channel
मामले की जानकारी देते हुए जीएम एचआर आरके गिरि ने बताया कि दोनों की तबीयत बिगड़ने पर कंपनी प्रबंधन ने दोनों को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया था पर डॉक्टर ने दोनों को हर्ट अटैक की वजह से मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि कंपनी मुआवजा देने के लिए तैयार है पर परिजन से हुए वार्ता में बात नहीं बनी. शनिवार को फिर परिजनों से वार्ता की जाएगी. इधर हंगामा की सूचना पर आदित्यपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ कंपनी पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया.
