आदित्यपुर: गुरुवार को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज चार और फेज छः स्थित क्रॉस लिमिटेड कंपनी में गुरुवार को हृदय गति रुकने से मृत ठेका मजदूर स्वपन कुमार बेरा और सुरक्षा कर्मी प्रेम सागर महतो के मौत मामले को लेकर जारी गतिरोध शनिवार देर रात त्रिस्तरीय वार्ता के बाद समाप्त हो गया. वार्ता में मृतक के परिजनों को आठ- आठ लाख एकमुश्त मुआवजा के लिए प्रबंधन राजी हुआ जिसके बाद परिजनों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. उसके बाद दोनों के परिजन मृतकों के शवों को लेकर चले गए.
दिनभर चला वार्ता का दौर; कई बार हालात हुए बेकाबू; पुलिस- प्रशासन ने नहीं छोड़ी उम्मीद
बता दें कि शनिवार की शाम करीब चार बजे जेबीकेएसएस नेता तरुण महतो, सृजन हाईबुरु, राजा कालिंदी, प्रदीप कुमार महतो, बिंदेश्वर महतो, तपन महतो आदि के नेतृत्व में मृतकों के परिजन शव के साथ कंपनी गेट पर 25 लाख मुआवजा, नौकरी और बच्चे की इंटर तक पढ़ाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. प्रबंधन इसपर राजी नहीं हुआ. इस बीच कई बार हालत बेकाबू हुए मगर गम्हरिया सीओ कमल किशोर, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह और गम्हरिया थाना प्रभारी राजू ने संयम का परिचय देते हुए कई बार आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया. अंततः रात करीब 10 बजे अंतिम दौर की वार्ता में उक्त निर्णय पर सहमति बनी उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. प्रबंधन की ओर से वार्ता में जीएम एचआर आरके गिरी, जीएम सेल्स संदीप कुमार एवं मैनेजर राजेश प्रधान मौजूद रहे.
Exploring world