आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल एरिया स्थित क्रॉस लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत वॉलंट्रीज़ ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) को 11.25 लाख मूल्य की बोलेरो गाड़ी चाबी और कागजात सौंपी गई.

विज्ञापन
इससे पूर्व कंपनी के निदेशक श्रीमती अनीता राय एवं कुणाल राय द्वारा गाड़ी की पूजा- अर्चना की गई. इस मौके पर वीबीडीए के संस्थापक सुनील मुखर्जी, सचिव कमल घोष एवं प्रदीप घोषाल उपस्थित रहे. क्रॉस लिमिटेड के निदेशक कुणाल राय ने बताया कि कंपनी अपने सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित एवं जागरूक है. गाड़ी मिल जाने से वीबीडीए अपने कार्यों को और गति दें पायेगा. इस मौके पर प्रबंधन की ओर से सुरेशबाबू , रमाकांत गिरी, बिनोद आर्या, धीरेन्द्र जेना, पवन मैहर, देबोलिना कर्मकार, आकांक्षा, स्वीटी, पदमा, राजेश प्रधान, पियूष कुमार, सत्या, किशोर आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन