आदित्यपुर: क्षेत्र में गैंगवार के बीच नया दहशतगर्द गिरोह पुलिस ने लिए सिरदर्द बना हुआ है. हैरान करने वाली बात यह है कि सभी क्षेत्र के रईसों के शहजादे हैं. हाल के दिनों में एस टाइप चौक के समीप दामरो फर्नीचर के पास हुए कैमरा लूट कांड और प्रभात पार्क के पास कुल्फी वाले एवं एक धोबी से हुए लूट मामले में जो तस्वीरें सामने आई है वह चौंकाने वाली है.
बता दें कि बीते एक मई की रात ढाई बजे के आसपास दामरो फर्नीचर के समीप कैमरामैन वेंकटेश गोंदर से कैमरा लूट मामले में पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं वह चौंकानेवाला है. लूट में शामिल
आदित्य झा उर्फ बिल्ली, संचु सिंह, विवेक यादव, उदय सिंह और अमन मुंगेरी के साथ 10- 12 युवक नजर आ रहे हैं. ये सभी शहर के रईसों के बेटे हैं.
देखें video
ये सभी एक कार्यक्रम से लौटकर डमरो फर्नीचर के पास चाय पी रहे व्यंकटेश एवं उसके साथ तीन अन्य दोस्तों के साथ पहले मारपीट करते हैं उसके बाद लगभग ढाई लाख रुपए का कैमरा छीन कर चलते बनते हैं.
देखें video
वैसे गनीमत रही कि दामरो फर्नीचर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी रईसजादों की हरकत कैद हो गई, जो पुलिस के लिए वरदान साबित हुई. हालांकि इसपर किसी को भरोसा नहीं होता, क्योंकि ऐसी हरकतें आमतौर पर पेशेवर अपराधी करते हैं. मगर रईसों के बेटे इस तरह की हरकत करेंगे यह सोचने वाली बात है.
इधर ठीक 2 दिन बाद इन लोगों ने प्रभात पार्क के समीप कुल्फी वाले के साथ मारपीट की और उसके पैसे छीन लिए. बीच- बचाव करने पहुंचे एक धोबी के साथ भी उन्होंने मारपीट की. दोनों मामलों में इन लोगों की संलिप्तता के बाद पुलिस के कान खड़े हुए और पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.
हालांकि पैरवीकारों का तांता लगना शुरू हो गया है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि रईसों के नवाबजादे सलाखों के पीछे जाते हैं या महज खानापूर्ति बनकर रह जाता है. वैसे अगर समय रहते इन रईसजादों पर नकेल नहीं कसा गया तो आने वाले दिनों में समाज के लिए यह गैंग घातक साबित होगा.