सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी के समीप स्थित गांधीनगर में गुरुवार सुबह आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह के करीबी भाजपा नेता रंजन दास उर्फ टप्पू पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसमे रंजन दास बुरी तरह घायल हो गए है. जिन्हें मौके पर पहुंची आरआईटी थाना पुलिस ने इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है, कि रंजन दास के सर में गंभीर चोट आई है. वहीं उनका एक हाथ भी टूट गया है. रंजन दास के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें अंदरूनी चोट भी आई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली के तार को लेकर पड़ोसी काजल धल के साथ विवाद शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि काजल धल के अन्य भाइयों और रिश्तेदारों के साथ उनके परिवार की महिला सदस्यों ने भी रंजन दास के घर पर हमला बोल दिया, और घर में रखे सामानों को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया. वहीं घायल रंजन दास को टीएमएच पहुंचाया. परिजनों ने बताया, कि पुलिस के सामने भी काजल धल, कुणाल धल, गौतम धल, चुन्नू धल और छोटू धल व अन्य मिलकर रंजन दास के साथ मारपीट कर रहे थे. रंजन दास के छोटे भाई ने बताया कि रंजन दास सुबह 8:00 बजे के लगभग घर से ड्यूटी के लिए निकल रहे थे इसी बीच यह घटना घटी. वही सूत्रों के अनुसार बताया जाता है, कि दोनों परिवार के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा है कि आज यह घटना हुई है. इससे पूर्व भी दोनों परिवारों के बीच इस तरह की घटना घट चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video