आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों छुटभैये अपराधी बेलगाम हो चले हैं. जहां बीते एक पखवाड़े के भीतर गोली चालन और हत्या की वारदात के बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई है. उसी का नतीजा है कि सोमवार देर रात बेखौफ़ अपराधियों ने युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदित यादव के भाई विवेक यादव और उसके मित्र जसप्रीत उर्फ भुट्टर को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में भुट्टर के पेट में गोली लगने की सूचना है जबकि विवेक के गले के पास से गोली छूकर निकल गई दोनों का टाटा मुख्य अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बीडीएस मॉल के समीप चाय दुकान पर युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद विवेक और जसप्रीत अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकल गया. पीछे से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार तीन- चार युवकों ने उन्हें नेशनल इलेक्ट्रोनिक्स के समीप रोककर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक गोली भुट्टर के पेट में लगी जबकि विवेक बाल- बाल बच गया. घटना के बाद सभी अपराधी भाग निकले.
उधर सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. विदित हो कि बीते रविवार को सतबहिनी जमालपुर में कुलदीप ठाकुर की हत्या, शुक्रवार को शांति नगर में रॉकी कालिंदी एवं उसके 3 वर्षीय बेटे पर जानलेवा हमला मामले की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं सकी है कि सोमवार देर रात अपराधियों ने एक और गोली चालन की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि लगातार मिल रहे चुनौतियों को पुलिस कब तक हल करती है और अपराधियों को कबतक सलाखों के पीछे भेजती है.