आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शेर- ए- पंजाब चौक स्थित बोधी कॉन्प्लेक्स के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में दिनदहाड़े दो युवकों ने दो मिक्सर ग्राइंडर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हद तो ये है, कि घटना दोपहर 2:00 बजे के आसपास घटित हुई है. जिस वक्त सड़क पर ट्रैफिक पुलिस और आम लोगों की चहल पहल थी उस वक्त चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जिससे पुलिस की मुश्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जानकारी देते हुए दुकान के मालिक विक्की कुमार ने बताया, कि इससे पूर्व भी दो बार उनकी दुकान में चोरी की घटना घटित हो चुकी है. यह तीसरी घटना है. हर बार पुलिस को शिकायत की जाती है लेकिन कार्यवाई के नाम पर महज खानापूर्ति तक ही सीमित रहती है. उन्होंने बताया कि आज भी दुकान के कर्मचारियों ने चोरों का पीछा किया, लेकिन चोर ज्यादा शातिर निकले. उन्होंने बताया कि 2 की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवक आए. एक ने दुकान के बाहर रखे पोलर कंपनी के दो मिक्सर ग्राइंडर सेट उठाया और पहले से तैनात दूसरा बाइक सवार बड़ी तेजी से लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में नाराजगी देखी जा रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज पीड़ित दुकानदार द्वारा नहीं कराई गई है.


