आदित्यपुर: सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह जिला बीस सूत्री सदस्य सुरेशधारी आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 34 के भ्रमण के क्रम में बाबा कुटी पहुंचे. जहां रोड नम्बर एस- 2 की दुर्दशा देख नगर निगम के कार्यशैली पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने तत्काल सिटी मैनेजर से दूरभाष पर बात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए भौतिक सत्यापन के लिए तलब किया, हालांकि सिटी मैनेजर ने व्यस्तता का हवाला देकर मंगलवार को आने का आश्वासन दिया. उसके बाद सुरेशधारी ने सफाई सुपरवाइजर को बुलाकर जाम पड़े नाले को साफ करवाया.
बता दें कि बाबा कुटी के रोड नंबर 82 से होकर वार्ड 33 का पानी निकलता है. नाले की स्थिति अत्यंत देनी है. जहां-तहां नाला टूट गया है. जिससे नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. पिछले 10 साल से लगातार एक ही परिवार से दोनों वार्ड के पार्षद का परिवार क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं. मगर इतने महत्वपूर्ण नाले को लेकर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. नतीजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इतना ही नहीं जलापूर्ति को लेकर खोदे गए गड्ढों का रीस्टोरेशन भी नहीं हुआ है. पेवर्स ब्लॉक की सड़कें गायब हो चुके हैं. कांग्रेसी नेता ने पूरे मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा नगर निगम के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और विभागीय पदाधिकारियों की अनदेखी की वजह से क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है. उन्होंने इसकी शिकायत सांसद गीता कोड़ा से किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर सांसद को स्थल का भौतिक निरीक्षण भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा लोगों की मूलभूत आवश्यकता से समझौता नहीं किया जाएगा. सांसद इसको लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा संभवत अगले हफ्ते सांसद आदित्यपुर दौरे पर रहेंगी. इस दौरान उन्हें यहां लाने का प्रयास किया जाएगा.
Video
Reporter for Industrial Area Adityapur