आदित्यपुर: कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो के खिलाफ खानबाड़ी के बाबू लोहार ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
क्या है मामला
बाबू लोहार ने बताया कि दिन्दली मौजा के खाता संख्या 261, खेसरा नंबर 1170 और 1171 जो उसके पिता पठान लोहार के नाम पर बंदोबस्त है. इसपर 1983 से उनका कब्जा है. इस जमीन पर उसका परिवार पिछले 40 सालों से शांति पूर्वक निवास कर रहे हैं, मगर अब लालटू महतो और छोटू महतो उन्हें जमीन छोड़ने की धमकी दे रहा है. बाबू ने बताया कि उक्त के द्वारा गोली मारने की धमकी दी जा रही है जिससे उसका परिवार भयाक्रांत है.
क्या कहना है लालटू महतो का
इसपर हमने कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो से संपर्क किया. उनका कहना है कि उनपर लगे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं. जिस जमीन पर बाबू लोहार दावेदारी कर रहा है दरअसल वह जमीन उसका है ही नहीं. वह जमीन एक विधवा का है और बाबू उसके जमीन को अपना बताकर कब्जा जमाए रखा है. यह जमीन हमारे पूर्वजों की थी जिसपर उन्हें बसाया गया था. आज मुझे साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. गांव का एक भी व्यक्ति उनके साथ नहीं हैं. सभी लोग बाहरी हैं और मेरी छवि को बिगाड़ रहे हैं. मैं पुलिस को हर जांच में सहयोग करने को तैयार हूं.
Reporter for Industrial Area Adityapur