आदित्यपुर: थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर आईडीटीआर के विपरीत दिशा में स्थित बाबूराम एंड कंपनी में काम के दौरान मृत ठेकाकर्मी दीजो कैवर्त (36) मामले में वार्ता के बाद 8.50 लाख रुपए मुआवजे पर सहमति बनी.
विज्ञापन
इसमें 7.50 लाख रुपए चेक और 1 लाख रुपए नगद देने पर सहमति बनी. वार्ता में मृतक के परिजन, झामुमो नेता गणेश चौधरी, भुगलु सोरेन, कंपनी के मालिक अमित सचदेवा एवं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे. करीब तीन घंटे चले वार्ता के बाद परिजनों ने उक्त फैसले पर सहमति दी.जिसके बाद परिजन शव लेने पर सहमत हुए.
विज्ञापन