आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड तीन अंतर्गत सतबोहनी जमालपुर निवासी अरूप दास का पुत्र आयुष दास (7 वर्ष) थैलासीमिया बीमारी से ग्रसित है. उसका खून नहीं बन रहा है. उसका इलाज नारायणा हॉस्पिटल बंगलौर में चल रहा है.

विज्ञापन
चिकित्सकों ने बताया कि उसका बोन मैरो ऑपरेशन कराना होगा, इसमें करीब 35 लाख रुपए खर्च होंगे. आर्थिक तंगी के कारण अरूप दास इतनी भारी भरकम राशि की व्यवस्था करने में असमर्थ है. उन्होने अपना पुत्र के इलाज के लिए फोन नंबर (7209479628) जारी कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है ताकि उसका जान बच सके.

विज्ञापन