आदित्यपुर: बेटे की प्रताड़ना से मृत 73 वर्षीय कमला देवी के पुत्र केनरा बैंक के मैनेजर प्रीतम कुमार एवं उसकी पत्नी मीनू देवी को नाटकीय घटनाक्रम में आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिनभर पैरवीकारों का जमावड़ा थाना वह इर्द- गिर्द लगा रहा मगर, थानेदार ने किसी की ना सुनी और अंततः दोनों पति-पत्नी को धारा 302 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
विदित हो कि मंगलवार को वृद्ध कमला देवी को सालडीह बस्ती के एक मकान से अचेत अवस्था में रेस्क्यू कराया गया था. जिसे इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
हत्यारा पुत्र एवं बहू
जहां मंगलवार देर शाम महिला ने दम तोड़ दिया था. महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए थे. महिला की पुत्री सविता प्रसाद ने अपने भाई प्रीतम कुमार, भाभी मीनू देवी व अन्य के खिलाफ मां को प्रताड़ित करने एवं अमानवीय बर्ताव करने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पूर्व दोनों पति पत्नी ने खूब ड्रामेबाजी की मगर पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली.