आदित्यपुर: श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, सरायकेला- खरसावां की बैठक रविवार को एमआईजी चित्रगुप्त मंदिर , आदित्यपुर- 2 में हुई जिसमें मुख्य रूप से मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने की रूपरेखा पर चर्चा हुई और आगामी 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर पर चर्चा की गई. साथ ही बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया.


जिसमें रंजन प्रदीप एवं श्रीमती रीना सिन्हा को संरक्षक, सुरेश कुमार सिन्हा को मार्गदर्शक, भैया सूरज भूषण प्रसाद को अध्यक्ष, गुंजन सहाय, नीरज सिन्हा, नवल किशोर श्रीवास्तव, कमल किशोर प्रसाद को उपाध्यक्ष, मधुकर श्रीवास्तव को महासचिव, मनोज सिन्हा (पप्पू), आलोक श्रीवास्तव, रोहित सिन्हा एवं सुश्री कोमल को सचिव, धीरज सिन्हा को कोषाध्यक्ष, कृष्णा सिन्हा को सह कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य में डॉ श्रीमती कुमकुम सिन्हा, नवनीत सिन्हा, अमित सिन्हा, ज्योति शंकर प्रसाद, आशिष, अनुराग श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, अनुराग सिन्हा, श्रीमती बबीता सिन्हा एवं सलाहकार समिति में अमित सहाय, श्वेता सिन्हा, मधु वर्मा, एनके तनेजा, ऋचा संतोष, रमोला को रखा गया है. युवा सदस्यों के रूप में तनिष्क श्रीवास्तव, शुभम् सिन्हा, अर्णव सिन्हा (कृष्णा जी) का चयन किया गया है. समिति द्वारा यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में आपस में समन्वय स्थापित कर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और अधिक से अधिक चित्रांश महापरिवार में महिला एवं युवा सदस्यों को इस अभियान का भागीदार बनाया जाएगा.
