बोकारो: जिले के तातरी स्थित जिओ पेट्रोल पंप पहुंचे एक ट्रक से एक बच्चे को रेस्क्यू कराया गया है. बच्चा अपना नाम आर्यन सिंह बता रहा है. पूछताछ में उसने बताया कि वह जमशेदपुर के रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल का छात्र है. और आदित्यपुर में रहता है हालांकि उसने यह नहीं बताया कि आदित्यपुर में उसका परिवार कहां रहता है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
पूछताछ में आर्यन ने बताया कि वह बोकारो अपनी बढ़ी मम्मी के घर आया है मगर बड़ी मम्मी का एड्रेस उसे नहीं मालूम. ट्रक में कैसे आया इस सवाल का वह कोई सटीक जवाब नहीं दे रहा है. उसने बताया कि उसके साथ मारपीट की जाती थी इसलिए वह आज भी भागकर यहां आया है.
सुनें बच्चा क्या कह रहा है
video
फिलहाल बच्चे को जिओ पेट्रोल पंप संचालक अर्पित मिश्रा ने सुरक्षित रखा है. उनका मोबाईल नंबर 8603881915 है. इस संबंध में हमने आदित्यपुर थाना प्रभारी से बातचीत की मगर उन्होंने किसी भी बच्चे के मिसिंग से संबंधित शिकायत प्राप्त नहीं होने की बात कही है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)