आदित्यपुर : छठ पूजा करीब है, ऐसे में कई घाट ऐसे है जिनमे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसको लेकर संस्था जन कल्याण मोर्चा के एक प्रतिनिधमंडल ने खरकाई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद से मिलाकर की. इस दौरान कार्यपालक अभियंता से आश्वस्त किया कि शनिवार को गांजिया बराज से नदी में पानी छोड़ा जाएगा ताकि छठ व्रतियों को नदी में गंदगी का सामना ना करना पड़े और नदी में साफ और स्वच्छ पानी मिले.
पूर्व में संस्था की ओर से उपायुक्त और एसपी, अपर नगर आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित किया गया था कि रोड नंबर 32 छठ घाट में काफी गंदगी का अंबार है. इसके बाद से घाट की साफ सफाई शुरू हो गई है. वहीं आज अपर आयुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह, गम्हारिय अंचलाधिकारी गिरेंद्र नाथ तुरी समेत संस्था की ओर से अध्यक्ष ओम प्रकाश, लक्ष्मण प्रसाद, पप्पू ठाकुर, सुनील कुमार, अधिवक्ता अमरेश कुमार, गुड्डू झा और अंकित कुमार ने घाट का निरीक्षण किया.