आदित्यपुर: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रशिक्षु महिला चिकित्सक डॉ. अग्नि मित्रा पॉल की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में अब सिविल सोसायटी से भी इंसाफ की मांग उठने लगी है. विदित हो कि बीते शुक्रवार ड्यूटी के दौरान 31 वर्षीय महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से देशभर के डॉक्टरों ने विरोध शुरू कर दिया है.
इधर शुक्रवार को महिलाओं की संस्था तेजस्विनी महिला संगठन की ओर से डॉ अग्नि हत्याकांड के विरोध में नगर निगम के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क से आकाशवाणी पटेल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और डॉ अग्नि के हत्यारों को फांसी की मांग की गई. कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही आदित्यपुर नगर निगम की पूर्व पार्षद सह तेजस्विनी महिला संगठन की अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा बुलंद करती है, दूसरी तरफ कामकाजी महिलाओं के साथ इस तरह इस तरह की दरिंदगी को अंजाम दिया जा रहा है. महिलाओं और बेटियों के साथ आखिर कबतक ऐसी घटनाएं होती रहेगी. सरकार ऐसे पापियों को सजा सुनाने में देर क्यों लगती है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बने ताकि ऐसे दरिंदे न केवल पकड़े जाएं बल्कि स्पीडी ट्रायल के जरिए उन दरिंदों को तत्काल फांसी की सजा मिले.
इस कैंडल मार्च में मीरा साहू, रिंकी सिंह, सुमन सिंह, संजना कुमारी, नूतन कुमारी, अनामिका चौरसिया, पुष्पा ठाकुर, पप्पू नाग, अमृता कुमारी सुमित कुमार, ऋषभ राज दिव्यांश कुमार माधव प्रीतम कुमार, युवराज सिंह, ऋषभ पांडे, अभय मिश्रा, सत्यम, सिद्धार्थ, ईशान राज, गीता पटेल, नीतू सोनी, बबली कुमारी, बबिता कुमारी आदि शामिल हुईं. सभी ने हत्यारे को फांसी देने की मांग की.