आदित्यपुर (Sumeet Singh) थाना अंतर्गत वार्ड 18 के 21 नंबर रोड निवासी विजय कुमार की मोटरसाइकिल संख्या JH05AZ- 4006 की चोरी उनके घर के पास से ही हो गई. इसकी लिखित शिकायत विजय कुमार ने आदित्यपुर थाने में की है. पुलिस जांच में जुट गई है. घटना रविवार की बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार घर के बाहर दरवाजे के पास अपनी मोटरसाइकिल लगा कर मकर संक्रांति की खुशियां मना रहे थे. शाम को जब घर से बाहर कुछ काम के लिए निकल रहे थे, जहां घर के बाहर से मोटरसाइकिल गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद जब मोटरसाइकिल नहीं मिली तब इसकी सूचना थाने को दी.
बता दें कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. ज्यादातर चोरी के मामलों में नशेड़ियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले दिनों आदित्यपुर बाजार से बाइक चोरी मामले में पुलिस ने बाइक को मिरुडीह से बरामद किया था. जिसमें नशेड़ी गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.