आदित्यपुर: पिछले हफ्ते सरायकेला- खरसावां जिला के पड़ोसी जिला जमशेदपुर में बेलगाम अपराधियों ने लूट, छिनतई और गोली चालन जैसी घटना को अंजाम देकर जहां जिला पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है, वहीं सोमवार देर रात सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर कॉलोनी मुख्य मार्ग पर चूना भट्ठा के समीप आदर्श स्वीट्स के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने राह चलती महिला के पर्स उड़ा दिए. कोई कुछ समझ पाता इससे पूर्व अपराधी कॉलोनी की ओर भागने में सफल रहे. रोती- पिटती महिला आदित्यपुर थाना पहुंची. जहां शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. हालांकि अपराधियों की पूरी घटना आदर्श स्वीट्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना में महिला और उसके साथ चल रही छोटी बच्ची सड़क पर काफी दूर तक घसीटा गयी. पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की छानबीन में जुट गई है.

देखें सीसीटीवी फुटेज

Exploring world