आदित्यपुर: के राजकीय पॉलीटेक्निक स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन के हेडक्वार्टर से एक महीने पूर्व सस्पेंड किए गए जवान रोहित कुमार आर्म्स गार्ड रूम में रखे 2 इंसास रायफल लेकर फरार हो गया था, जिले पुलिस ने बिहार के भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक कार भी जप्त किया है.
हालांकि जवान रोहित कुमार उर्फ सहदेव पुलिस की पकड़ में नहीं आया. पुलिस ने रोहित के मकान के पीछे से जमीन में गाड़ कर रखा इंसास बरामद किया है. बताया जा रहा है कि देर रात तक पुलिस जप्त दोनों इंसास और कार लेकर आदित्यपुर पहुंच जाएगी.
सीआरपीएफ 157 बटालियन के इंस्पेक्टर वनबारी लाल मीणा ने आदित्यपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बताया गया था कि जवान का एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा से दोस्ती थी, जिसे हिरासत में लेकर आदित्यपुर पुलिस पूछताछ कर रही थी. बता दें कि 2- 2 इंसास रायफल से लेकर फरार जवान रोहित कुमार नशे का आदी था. उसे एक माह पूर्व कैम्प के अधिकारियों के साथ नशे के हालत में दुर्व्यवहार करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर वनबारी लाल मीणा ने बताया था, कि रोहित का एक स्थानीय युवक मोहित मुंडा से दोस्ती थी जिसके साथ वह बाजार आदि से शराब लेकर पीता रहता था. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि इस मामले में आदित्यपुर थाना में कांड संख्या 282/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आर्म्स के साथ फरार हुए जवान की खोजबीन के लिए एक टीम गठित की गई है. वहीं टीम ने सफलतापूर्वक इस अभियान को अंजाम देते हुए कैंप से गायब दोनों इंसास तो बरामद कर लिया है मगर आरोपी जवान पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया जिसकी तलाश अभी भी जारी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur