आदित्यपुर: थाने में पदस्थापित टाईगर मोबाईल के जवान नीतीश कुमार पांडे और जितेंद्र मेहता के सूझबूझ और दिलेरी की वजह से दो हिस्ट्रीशीटर उचक्के पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक का नाम मोनू सन्यासी और दूसरे का नाम शाहिल लोहार है.

मिली जानकारी के अनुसार मोनू सन्यासी सालडीह बस्ती का रहनेवाले है जो पूर्व में चोरी और ब्राउन शुगर के मामले में जेल जा चुका है. जबकि शाहिल लोहार सोनारी का रहनेवाले है. सोमवार की रात करीब 8:30 बजे शेर ए पंजाब चौक पर दोनों को संदिग्ध रूप से घूमते देख टाइगर मोबाइल के जवानों नीतीश और जितेंद्र ने रोककर उसकी तलाशी लेनी चाही. पुलिस की गिरफ्त में आते ही उचक्के पुलिस से बीच सड़क पर उलझ गए. देखते ही देखते बीच सड़क पर राहगीरों की भीड़ लग गई.
इस बीच नीतीश ने इसकी सूचना प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार को दी. सूचना मिलते ही रंजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे उचक्कों को काबू में किया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से चाकू, ब्लेड सहित कई संदिग्ध सामान मिले. उसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने ले गए. फिलहाल पुलिस दोनों उचक्कों से पूछताछ कर रही है.
