आदित्यपुर: थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती के समीप टोल प्लाजा के निकट एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान सलडीह बस्ती निवासी रतन गोराई के रूप में हुई है.


विज्ञापन
सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक कल शाम से ही गायब था. मृतक की पत्नी ने थाने में इसकी सूचना दी थी. बताया जाता है कि मृतक किसी कंपनी में काम करता था जो रात में काम समाप्त करने के बाद घर नहीं लौटा था. यह हत्या है या हादसा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन