आदित्यपुर : आदित्यपुर के स्वर्णरेखा भवन में शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) की ओर से महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. यह आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से की गई थी जिसमे 1468 यूनिट रक्त संग्रह किया हुआ जिसे मंडली के 600 से अधिक एक्टिव सदस्यो ने मिलकर आयोजित किया. इस कार्यक्रम में 2500 से अधिक श्रद्धालु गणों के बीच बाबा का महाप्रसाद भी वितरित किया गया.
शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और इस मुहिम से जोड़ना साथ ही समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगो को निस्वार्थ समाज सेवा करने के लिए कुछ लेने नहीं बल्कि कुछ देने के हमेशा प्रेरित करना है. मंडली का अब तक यह ऐतिहासिक रक्तदान शिविर है. इस कार्यक्रम में मंडली संरक्षक के साथ मंडली सचिव उज्ज्वल घोष,मंडली अध्यक्ष जयदेव बनर्जी,उपाध्यक्ष पंकज रामा,कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ,मंटू सिंह मोदक, रतन सिंह मुंडा,सुदीप महतो,अजय मंडल,आशीष डे, बिस्वजीत नंदी,धीरेंद्र बेहरा,देवब्रत सिंह कुशवाह,सुबोध कुमार अग्रवाल,विष्णु दास,शेखर शर्मा,अमित कुमार,राकेश विभूति,अरबिंद गुप्ता,दीपक महतो,नरेश कुमार टुडू,चंदन कुमार पांडेय,सुबीर घोषाल,अतुल मुखर्जी मौजूद रहे.
इसके अलावा रोहित कुमार वर्मा,सुमन सिन्हा,सुधीर कुमार नायक,बिस्वदीप रॉय,बबलू कुमार,मानिक गोराई,बिस्वजीत प्रामाणिक,आशीष बनर्जी,गोपाल मैती,आशुतोष प्रधान,राजकुमार प्रधान, मोनोजित महतो,सुनील पसरीजा,बिनॉय चंद्र दास,बेबी दत्ता,सैलेंद्र कुमार, नीतू शर्मा,इशिका नायक,शीला कुमारी,मुन्नी सोय,विकाश कुमार, पार्थो घोष, जया रानी गुप्ता,सत्तन घोष,तपन कुमार पात्रा,गौरंगो धर, मिलन कांति संतरा,मिलन बेरा,अरविंद बारीक,दुष्यंत प्रधान ,राजेश वर्मा,धीरेंद्र प्रसाद,ईश्वर चंद्र शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.