आदित्यपुर : आदित्यपुर की सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) ने रविवार को 35वां रक्तदान शिविर आयोजित किया. मंडली की ओर से एक साथ दो जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एक रक्तदान शिविर में आयोजित हुआ जिसमे 117 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया वहीं रांची के मां रामप्यारी हॉस्पिटल में 11 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. शिविर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक संचालित की गई. शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. अगला रक्तदान शिविर आगामी 5 मई को ब्रम्हानंद नारायणा हॉस्पिटल के सहयोग से दुग्धा पंचायत सचिवालय परिसर में और रांची के मेदांता हॉस्पिटल में एक साथ आयोजित की जाएगी. मंडली का छठा महारक्तदान शिविर 1502 यूनिट लक्ष के साथ आगामी 25 फरवरी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर के साथ सुवर्ण रेखा भवन और विकास भवन में आयोजित होगा.
इस 35वे रक्तदान शिविर संचालन में अहम भूमिका मंडली संरक्षक के साथ मंडली सचिव उज्ज्वल घोष, पार्थो घोष, जया रानी गुप्ता,बिकाश कुमार, चिरंजीत घोष,सुदीप घोष,शेखर शर्मा,अमित कुमार,बिस्वजीत परामानिक दुग्धा पंचायत से मुखिया शमोहोन बास्के, उप मुखिया दिलीप महतो,बबलू प्रधान,देबाशिश प्रधान, प्रकाश प्रधान,बिस्वजीत मंडल, दसरथ प्रधान, अमरजीत प्रधान,नरेश कैबर्तो,राजकुमार प्रधान,जगदीश महतो,राजकुमार नायक, पंकज कुमार रामा,राजेश चाचरा,मंटू सिंह मोदक, शेखर शर्मा, अमित कुमार,तारक नाथ चक्रबर्ती, देवब्रत सिंह कुशवाह ने अपना योगदान दिया.