आदित्यपुर : श्री शनिदेव भक्त मंडली की ओर से रविवार को 34वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर एनआईटी कैंपस के लेक्चरर हाल में आयोजित किया गया. एनएसएस और एनआईटी के सहयोग से ब्रम्हानंद और एमजीएम ब्लड सेंटर की देखरेख में आयोजित शिविर में कुल 238 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन मुख्य अथिति एनआईटी कालेज के डायरेक्टर गौतम सूत्रधर, डिप्टी डायरेक्टर आरवी शर्मा और जीएनएसएस संचालक डॉ जयेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. इसे रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है.
इसे सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवक अध्यक्ष रोनित रंजन, मोहित रंजन, हितेश आहूजा, शुभम कुमार, सत्यम शुक्ला, शुभम मिश्रा, अनुराग सरकार, दीपांशु, उमेश, कृष्णा, मनन, इंद्रनील, स्वीटी, बादल, अंकित आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें मंडली संरक्षक देवब्रत घोष, जयदेव बनर्जी, पंकज कुमार रामा, उज्ज्वल घोष, मंटू सिंह मोदक, राजेश चाचरा, रतन सिंह मुंडा, शेखर शर्मा, अमित कुमार, अमित बिस्वास, विष्णु दास, सुबीर घोषाल, विश्वजीत प्रामाणिक, आशीष बनर्जी, गौरेंगो धर, रोहित कुमार शर्मा, देवब्रत कुशवाह, बेबी दत्ता, नीतू शर्मा, मिलन कांति सांतरा, प्रमोद कुमार आदि शामिल हुए.