राज्य में बिजली, पानी सहित जनहित मुद्दों को लेकर भाजपा राज्यव्यापी हाहाकार मार्च के जरिए सरकार के खिलाफ हमलावर है. गुरुवार को सरायकेला- खरसावां के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपाइयों ने अंबेडकर चौक से लेकर आकाशवाणी चौक तक पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
अपने संबोधन में दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में बिजली- पानी को लेकर हाहाकार है. सरकार ने राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है. सारे विभागों में भ्रष्टाचार फैला है. मुख्यमंत्री अपनी साली और पत्नी को जमीन का आवंटन कर रहे हैं. इसी बात को लेकर आज झारखंड के 54 स्थानों पर हाहाकार रैली निकाली गई है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव में किये गए वादे भूल चुके हैं. वे न तो 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिला पाए हैं और न ही किसानों का ऋण माफ करवा पाए हैं. सरकार के गठबंधन दल के लोग ही सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हेमंत सोरेन भूतपूर्व मुख्यमंत्री होने वाले हैं.
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश के अलावा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार गुड्डू, जिलाध्यक्ष विजय महतो, जिला संगठन प्रभारी जेबी तुबित, आदित्यपुर के महापौर बिनोद कुमार श्रीवास्तव, उपमहापौर बॉबी सिंह, धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रमेश हंसदा, गणेश माहली, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला मंत्री मनोज तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, ललन शुक्ला, पंकज कुमार, मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, अमितेश अमर, संजय सरदार, अभिषेक आचार्या, कृष्णा प्रधान, संजीव रंजन, ब्रह्मानंद झा, ललन तिवारी, बबलू सिंह, अजय सिंह, अभिजीत महतो, अनुराग श्रीवास्तव के अलावा सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.