आदित्यपुर: केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष में देशभर में भाजपाई विकास तीर्थ यात्रा के जरिए घूम- घूम कर जन जागरण अभियान चलाते हुए केंद्र की योजनाओं का बखान कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सरायकेला खरसावां जिले के भाजपाइयों ने आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की उपलब्धियां गिनाने के बजाय नगर निगम की उपलब्धियां गिना कर खूब पीठ थपथपाया.
इस दौरान पत्रकारों को भारतीय जनता पार्टी कोल्हान प्रमंडल के सह- प्रभारी व आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान महापौर विनोद श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास हुआ है. जब से भाजपा की सरकार नगर निगम में आई उसके बाद हमने केंद्र सरकार के सहयोग से क्षेत्र के लिए लगभग 755 करोड़ से ऊपर की योजनाओं को धरातल पर उतारा है. जिसमें प्रमुख रुप से संपूर्ण नगर निगम क्षेत्रों के सड़कों का निर्माण, विभिन्न गलियों में सीवरेज- ड्रेनेज का निर्माण, गम्हरिया में विद्युत शवदाह गृह, वाटर सप्लाई यूनिट इत्यादि प्रमुख रूप से है. 405 करोड़ रुपए की लागत वाली हर घर नल योजना एवं 255 करोड़ की लागत से अमृत योजना के अंतर्गत बनने वाले सीवरेज- ड्रेनेज का कार्य चल रहा है, जो कि 2024 में पूरा होगा.
मोदी सरकार के सहयोग से पूरे नगर निगम क्षेत्र में लगभग 4 से 5 हजार लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण करवाया गया है, उज्जवला योजना के तहत लगभग 5 हजार परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए नगर निगम क्षेत्र के मीरूडीह में 780 मकान का निर्माण कार्य प्रगति पर है. नगर निगम द्वारा क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सैकड़ों महिला समूह का निर्माण करवाया गया जिसके तहत महिलाओं को समय- समय पर सहायता राशि दिया जाता है जिससे महिलाएं अपने घरों से ही कई तरह के कार्य करके अपना जीविकोपार्जन कर रही है.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे एक महीने का महा जन संपर्क अभियान पूरे देश में चल रही है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जानता के साथ संपर्क स्थापित किया जाएगा एवं मोदी सरकार की उपलब्धियां बतायी जाएंगी.
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व उप महापौर बॉबी सिंह, मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, सह प्रभारी ललन शुक्ला, निरंजन मिश्रा, ब्रह्मानंद झा, सतीश शर्मा, अमितेश अमर, संजीव रंजन, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे.
इधर भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपाई केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बजाय नगर निगम की उपलब्धियां गिना कर पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निवर्तमान मेयर एवं डिप्टी मेयर पूरे नगर निगम की उपलब्धियों को अपने खाते में दिखाकर पूर्व के पार्षदों की उपलब्धियों को गौण कर रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि सारा काम उन्होंने ही किया है पूर्व के पार्षदों की कोई भूमिका नहीं रही है. उन्होंने नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सीवरेज- ड्रेनेज सिस्टम हो, या जलापूर्ति योजना, सभी योजनाएं बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मिले गैस के कनेक्शन और चूल्हे घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले मकानों का कोई पता ठिकाना नहीं है. पूरे नगर निगम में सड़कों की स्थिति बदहाल है. ऐसे में भाजपाई किस मुंह से यह दावा कर रही है कि केंद्र सरकार के सहयोग से नगर निगम क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने दावा किया है कि वर्तमान नगर निगम के कार्यकाल की वजह से विकास के मामले में नगर निगम 10 साल पीछे चला गया है. उन्होंने कहा कि नगर निगम की जनता सब देख रही है और समय पर इसका हिसाब सूद सहित लेने को तैयार बैठी है.