आदित्यपुर: भारतीय जनता पार्टी आरआईटी मंडल द्वारा लंका टोला में “गांव चले अभियान” के तहत मंगलवार को एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर ने किया. बैठक में प्रभारी के रूप में भाजपा नेता रमेश हांसदा उपस्थित रहे.
प्रभारी रमेश हांसदा ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही आरआईटी मंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों को 17 खंडों में विभाजित कर प्रत्येक खंड के लिए एक प्रभारी बनाया गया ताकि वे ग्रामीणों के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दे सके.
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आरआईटी मंडल गांव चलो अभियान के संयोजक ब्राह्मनंद झा, ललन शुक्ला, कृष्णा प्रधान, सतीश शर्मा, श्याम बाबु दास, अशोक साहू, जीतेन्द्र शुक्ला, सुनीता श्रीवास्तव, रितेश सिंह, दिनेश शाह, मिंटू पांडे, बिजय दास, आदि उपस्थित रहे.