आदित्यपुर/ Kunal Kumar आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 12, 13,14, 15,16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 सहित अन्य वार्डो में पिछले पांच दिनों से जलापूर्ति बंद है. पानी नहीं आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


विज्ञापन
इसकी जानकारी जैसे ही भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा को मिली उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम पहुंचकर अपर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन दिया. हांसदा ने कहा अगर नगर निगम के अपर आयुक्त ने दो दिनों के अंदर संज्ञान लेकर फटा हुआ पाइप को दुरुस्त नहीं किया, तो नगर निगम के विरोध में जोरदार आंदोलन करेंगे. ज्ञापन देने में मुख्य रूप से विशु महतो, पवन महतो, सुनीता पासवान, बाबू चंद प्रजापति, महाजन साहू आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन