आदित्यपुर: बीते गुरुवार को जमशेदपुर के कदमा में हुए हिस्ट्रीशीटर अपराधी भोलू कुम्हार उर्फ तारिणी की हत्या के बाद सरायकेला के अपराध की दुनिया से जुड़े अपराधियों के बीच फिर से गैंगवार की आशंका बढ़ गयी है. जैसा कि सूत्र बताते हैं कि भोलू की हत्या में अपराधकर्मी विक्की नंदी का हाथ है. वैसे घटना के बाद से ही विक्की भूमिगत हो गया है पुलिस विक्की को तलाश रही है. इधर विक्की के बड़े भाई कुणाल नंदी उर्फ बिट्टू नंदी के लिए खतरा बढ़ गया है. बिट्टू विक्की के दुश्मनों के निशाने पर हैं.
बिट्टू ने बताया कि उसकी रेकी की जा रही है. घटना के दिन वह अपने घर पर था. सोशल मीडिया और न्यूज़ के जरिये उसे भोलू की हत्या की जानकारी मिली. उसमें विक्की का नाम आने पर उसे पहले तो यकीन नहीं हुआ मगर जब विक्की से संपर्क किया तो उससे संपर्क नहीं हो सका तब मुझे शक हुआ उसके बाद मैंने काफी प्रयास किया कि उसे समझा बुझाकर सरेंडर करा दें मगर विक्की सरेंडर को राजी नहीं हुआ और शहर से बाहर चला गया है. उसने बताया कि उसका भाई हाल के दिनों में अपराध जगत से बाहर निकल रहा था मगर उसे दुबारा अपराध की दुनिया में आने को विवश किया गया है. उसने बताया कि विक्की का उसके साथ कोई लेनादेना नहीं है वह अलग रहता है बावजूद उसके दुश्मन मेरे पीछे लगे हैं. उसने बताया कि मेरे ऊपर मेरे परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी है. मैं कमाने- खाने के लिए छोटा- मोटा कारोबार करता हूं. इस घटना के बाद मुझे डर सताने लगा है.
बिट्टू ने बताया कि चार साल से उसके भाई को टारगेट किया जा रहा था, जबकि उसने अपराध की दुनिया से दूरी बना ली थी. मगर अब उसने दुबारा से हथियार उठा लिया है और अब वह तबतक सामने नहीं आएगा जबतक अपने दुश्मनों से बदला नहीं ले लेता. मैं अपने भाई को अच्छी तरह से जानता हूं वह जिद्दी है उसे न अपनी मौत की चिंता है न परिवार के परेशानियों का. उसने पुलिस को हर संभव सहयोग की बात कही है. साथ ही अपना और अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार लगाई है.