सरायकेला: आदित्यपुर कॉलोनी निवासी लोजपा नेता बृजमोहन सिंह उर्फ पप्पू का बुधवार को टीएमएच में देहांत हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर से आदित्यपुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

विज्ञापन
बता दें कि स्व. सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े और यूथ कांग्रेस से लेकर आदित्यपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कमेटी के कई पदों पर रहने के बाद पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ लोजपा में शामिल हुए थे. पार्टी के वे पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष थे. वे बेहद ही मृदुभाषी और सहज इंसान थे. सभी के सुखदुःख में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक शून्यता भी आ गई है जिसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है.

विज्ञापन