आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर शेरे पंजाब स्थित शर्मा गेस्ट हाउस कंपलेक्स में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर कन्हैया मिश्रा के क्लीनिक को कोर्ट के निर्णय के बाद प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा दिया है.
दरअसल 2013 से उक्त क्लीनिक में डॉ कन्हैया मिश्रा बतौर किराएदार क्लीनिक चला रहे थे. यह परिसर विनोद कुमार शर्मा के पिता के नाम से अलॉट है. डॉ कन्हैया मिश्रा एग्रीमेंट के अनुसार किराया नहीं दे रहे थे. जिसके बाद विनोद कुमार शर्मा द्वारा उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया था. जिसका जवाब देने के बजाय डॉ मिश्रा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हालांकि कोर्ट ने फैसला विनोद कुमार शर्मा के पक्ष में सुनाया और उक्त परिसर को कब्जा मुक्त करने का आदेश जारी किया. उसी आदेश के तहत रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में परिसर को कब्जा मुक्त कराया गया.
हालांकि इस कार्यवाई के बाद ब्रह्मर्षि समाज के दिग्गज लोगों का जमावड़ा शर्मा गेस्ट हाउस परिसर में हो गया. वे इस कार्यवाई का विरोध कर रहे थे. बताया गया कि डॉक्टर कन्हैया मिश्रा ने निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. तबतक के लिए कार्यवाई को रोकने की मांग की गई, मगर प्रशासनिक सख्ती के आगे किसी की एक न चली. अंततः जिला प्रशासन ने उक्त क्लीनिक को कब्जा मुक्त करा कर वास्तविक स्वामी को सौंप दिया है.