आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा परियोजना के आवासीय कॉलोनी में न्यू स्वर्णरेखा कॉलोनी के “सी” ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 39 की रहने वाली उषा रानी महतो की हत्या के बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई है. उषा रानी महतो 2 महीने पहले ही कॉलोनी में आई थी.
बताया जा रहा है कि मृतका की नौकरी अनुकंपा के आधार पर हुई थी. मृतका के पिता इस विभाग में कर्मचारी थे. मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि गुरुवार रात्रि 8:00 बजे के आसपास पड़ोस से किसी ने चिल्लाकर शोर मचाना शुरू किया तब जाकर लोगों को पता चला कि महिला की हत्या हुई है.
महिला घर पर अकेली रहती थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है.