ADITYAPUR सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत स्थित मिथिला मोटर्स कंपनी के मैनेजर राज रतन श्रीवास्तव ने घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार राज रतन श्रीवास्तव ने 1 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था. आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडो डेनिश टूल रूम के समीप साईं आंचल अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में पत्नी के साथ रहते थे. पत्नी को बीमार होने का हवाला देकर आज वे काम पर नहीं गए थे, दोपहर अचानक उनके फंदे पर झूलने की जानकारी मिली, जिसके बाद आनन- फानन में पुलिस को जानकारी देते हुए उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मिथिला मोटर्स के तमाम पदाधिकारी एमजीएम अस्पताल पहुंच चुके हैं. हालांकि इस संबंध में प्रबंधन की ओर से कुछ भी बताने से इंकार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

