आदित्यपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवकों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा व्रतियों की सेवा को लेकर कई कार्य किए जाते हैं. इधर शुक्रवार से नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. हर कोई अपने हैसियत के हिसाब से व्रतियों की सेवा करने में जुटे हैं.
विज्ञापन
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदित्यपुर भाटिया बस्ती की सामाजिक संस्था भाटिया बस्ती युवा शक्ति दल द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर भाटिया बस्ती में पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया. नीतीश सिंह और उनकी टीम द्वारा छठ व्रतियों के जाने वाले मार्ग की साफ- सफाई की गयी. जिसमे सतेंद्र कुमार, बबलू कुमार, प्रशांत कुमार, सूरज कुमार और रितेश कुमार आदि शामिल थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन