आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड 11 के भाटिया बस्ती मोड़ के समीप अशोक स्टोर के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जहां जिंदल कंपनी का मिक्सर मशीन JH05CZ- 9340 एक बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया.
विज्ञापन
वैसे गनीमत रही कि इससे किसी इंसानी जान माल का नुकसान नहीं हुआ हालांकि बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और मिक्सर मशीन को रोक दिया. उधर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी है. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन