आदित्यपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के दो साल बाद सरायकेला जिले के आदित्यपुर- 2 के मार्ग संख्या 32 स्थित रायडीह फुटबॉल मैदान में लगातार 16वें वर्ष भगवती संघ दुर्गा पूजा कमेटी धूमधाम ने दशहरा उत्सव आयोजित कर रही है.
इसको लेकर बुधवार गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त पर भूमिपूजन कार्य सम्पन्न कराया गया है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष व जिला बार एसोसिएशन सरायकेला के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि पूजा कमेटी की अर्जी रेलवे ने स्वीकार ली है और आज से ही पूजा मैदान से निर्माण सामग्री हटवाना शुरू कर दिया है. बता दें कि रेलवे थर्ड लाइन निर्माण के लिए भारी मात्रा में निर्माण सामग्री मंगवाई है, जिसे करीब 6 माह से दुर्गा पूजा मैदान में डंप कर रखा गया है. इस बात को लेकर पूजा कमेटी अध्यक्ष ने रेलवे को चिट्ठी लिखी थी कि दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर निर्माण सामग्री हटवाने की कृपा की जाए, जिसे रेलवे ने स्वीकार ली.
पुजारी विश्वजीत मुखर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया. मौके पर यजमान अशोक कुमार, दिनेश सिंह उर्फ शंटू, प्रकाश कश्यप, कमल राहा, कृष्ण कुमार उर्फ गुड्डू झा, अस्मित कुमार, अमरेश कुमार, पप्पू रजक, सुशील कुमार, पीयूष कुमार आदि मौजूद थे.