आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड- 17 स्थित शिव काली मंदिर में चल रहे भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक हिमांशु महाराज जी ने भक्तों को बताया कि कोई भी पूजा करनी हो तो सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. सुखकर्ता दुःख हर्ता विघ्न विनाशक गणेश सबके दुःख हर लेते हैं.
साथ ही भगवान नारायण के 24 अवतारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. स्वामी जी ने बताया कि यदि मानव शरीर पाकर भी गुरु नहीं बनाया तो जीवन व्यर्थ है. कहते हैं अगर दुःख विपत्ति में कोई ब्राह्मण आपका साथ दे तो समझ लीजिए श्री कृष्ण ने गुरु के रुप में ब्राह्मण देवता को भेजा है आपकी सहायता करने के लिए. सभी वर्णों में ब्राह्मण सर्वश्रेष्ठ है और ब्राह्मण अपने यजमान को सही रास्ता दिखाते हैं. उन्होंने कहा भागवत कथा श्रवण करने से सभी रोगों का नाश होता है तथा दरिद्रता दूर होती है. इस दौरान वार्ड की सैकड़ों महिलाएं एवं श्रद्धालु मौजूद रहीं.