आदित्यपुर: आदित्यपुर के रोड न. 16- 17 स्थित शीतला माता- हनुमान मंदिर प्रांगण में बुधवार 25 से 31 जनवरी 2023 तक शुरू हुए श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन स्थानीय लोगों एवं वैदिक सनातन समाज द्वारा किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत कलश बुधवार को कलश यात्रा के साथ हो चुकी है.


प्रतिदिन संध्या 3 से 6:00 बजे तक कथा वाचन श्री सुधांशु कौशिक जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है. इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियों का वितरण किया गया है.
इसके तहत स्वागत समिति में संजय नायक, सचिन दर्जा, संतोष शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा, रंजन कुमार दुबे, चंद्र मिश्रा, हाकिम मिश्रा, एसबी सिंह, हेमंत मिश्रा, बाला शंकर तिवारी, भूषण सिंह, चुल्लू पांडे, मनोज सिंह, रविंद्र शर्मा, टुनटुन तिवारी, जितेंद्र पांडे, कुणाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं महिला समिति की कमान ज्ञानवी देवी, मालती देवी, ज्योति सिंह, गुड़िया सिंह, किरण सिंह, रीना सिंह, सुनीता देवी, विमला देवी, सोनी सिंह, मुन्नी देवी, रेणु देवी, मिनी एवं चुनमुन को सौंपी गई है.
जबकि पूजा समिति में सचिन झा, कुणाल, रेणु देवी, ज्योति कुमारी, रंजू देवी, पूजा कुमारी, पूनम देवी को जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा भंडारा समिति में मणि कुमार झा, सौरभ कुमार, रोहित कुमार झा, शुभम कुमार, अमर शुभम तिवारी, संतोष महतो, सागर, टिंकू घोष, शंकर, रंजीत शर्मा, भरत, अनिल प्रधान, प्रदीप कुमार, मन्नू पांडे, नारायण गिरी, पूरण मिश्रा, भोला सिंह, तुषार मलसू, ऋषभ कुमार, मंगल सिंह, मुकेश, राकेश, शुभम ठाकुर, दीपक शर्मा, अजय कुमार, जयप्रकाश, दीपक सिंह, सुभाष सिंह को शामिल किया गया है.
यज्ञ के सफल संचालन एवं संरक्षक की भूमिका में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी चंदन सिंह, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, सतीश शर्मा, सुरेश धारी, पार्षद मालती देवी आदि को शामिल किया गया है.

Reporter for Industrial Area Adityapur