आदित्यपुर (Bipin Varshney) सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. बीती रात चोरों ने बास्को नगर के चरण सिंह गागराई के घर से दो मोबाईल, सोने- चांदी के आभूषण और 9 हजार नगदी की चोरी कर ली है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
विज्ञापन
बता दें कि बीते एक पखवाड़े के भीतर अलग- अलग क्षेत्रों में हुए चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो अलग- अलग इलाकों में सिविल ड्रेस में घूम रहे हैं. हर संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा. उन्होंने रात्रि गश्ती तेज करने की भी बात कही है.
विज्ञापन