आदित्यपुर : आदित्यपुर के मीरूडीह निवासी राजेंद्र गोस्वामी बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उन्हे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि इलाज के दौरान अस्पताल का बिल 2.60 लाख रुपए हो गया. परिजनों ने 70 हजार रुपए अस्पताल में जमा किए पर बाकी के रुपए परिजन नहीं दे पा रहे थे. इधर, सूचना पर बन्ना गुप्ता ने 1.89 लाख रुपए बिल माफ कराया. राजेंद्र मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के रहने वाले थे पर वह मिरुडीह में अपने बहनोई के घर रहकर मेले में मनिहारी की दुकान लगाते थे.
7 मार्च को शिवरात्रि मेला के उपलक्ष में दिलीप गोस्वामी के साथ राजेंद्र गोस्वामी भी मनिहारी दुकान लगाने गए थे. मेला समाप्ति के बाद दिनांक 9 मार्च को स्वर्गीय राजेंद्र गोस्वामी अपने साथियों के साथ दलमा से अपने घर मीरूडीह लौट रहे थे इसी क्रम में 9 मार्च को एक सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गए. टीएमएच में सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. अस्पताल का बिल काफी होने पर राजेंद्र गोस्वामी के बहनोई ने समाजसेवी प्रभास कुमार झा से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई. प्रभास ने जिसके बाद इसकी सूचना आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को दी गई.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से पूरे मामले की जानकारी देते हुए टीएमएच के बकाया बिल को माफी करने का अनुरोध किया. अंततः मंत्री बन्ना गुप्ता के कहने पर टीएमएच प्रबंधन द्वारा कुल बकाया बिल 189834 रुपए माफ कर दिया गया.
बस्तीवासियों ने मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार प्रकट किया है.