आदित्यपुर: बैंक से लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये ठगने का एक सनसनीखेज मामला प्रकश में आया हैं. जहां शुक्रवार को ठगी के शिकार आधा दर्जन महिलाओं एवं पुरुषों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरिओम नगर निवासी दिलीप उपाध्याय ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले सुशांत सिंह ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित केनरा बैंक के लोयोला स्कूल के शाखा ब्रांच के मैनेजर मार्शल सोरेन के साथ मिलीभगत कर उनके कागजात पर होम लोन दिलाने की बात कही और दूसरा बिजनेस लोन करवा लिया. जिसकी राशि उन्होंने अपने खाते में भुगतान करवा ली, एवं साल भर से उनके पैसे पर अपना काम कर रहे हैं. इसकी जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने इसको लेकर विरोध किया. जिसके बाद उनके साथ मारपीट भी की गई. उन्होंने बताया कि इनके जलसाजी के शिकार कई लोग हुए हैं. बैंक जाने पर उन्हें धमकी दी जाती है. इसकी शिकायत लेकर वे जिले के एसपी के पास गए थे. उन्होंने आदित्यपुर में प्रमाण के साथ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही.
किससे कितने की हुई ठगी
शुक्रवार को थाना पहुंचे जलसाजी के शिकार हुए पीड़ितों में आदित्यपुर हरिओम नगर निवासी मोनू सिंह ने 50 लाख, दिलीप उपाध्याय ने 10 लाख, पूनम उपाध्याय ने 10 लाख, गम्हरिया निवासी गुड़िया सिन्हा ने 10 लाख, जुगसलाई निवासी संजीव शर्मा ने 10 लाख, सोनारी कागल नगर निवासी ममता यादव ने 5 लख रुपए धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.