आदित्यपुर: सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन की ओर से आदित्यपुर आटो क्लस्टर में नए साल के आगमन पर वर्ष वरण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई.


कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुधा डेयरी के मार्केटिंग हेड देवब्रत कुंडू, जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, एमटीएमएच के प्रशासनिक पदाधिकारी अमिताभ चटर्जी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, बंग भाषा समन्वय समिति के राजेश साहा, एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पलाश कांति हाजरा, महासचिव विश्वनाथ घोष ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, एमटीएमएच के प्रशासनिक पदाधिकारी अमिताभ चटर्जी व प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार को हेल्थ अयेरनेस अवार्ड से तथा सीट एंड ड्रा प्रतियोगिता एवं अपुर पाठशाला के सफल बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
समारोह में विदुषी गोस्वामी समेत समिति के महिला, पुरुष व बच्चों ने बांग्ला गीत, नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. इसे सफल बनाने में एसोसिएशन के नारायण जोआरदार, सबिता बक्शी, पार्थो राय, पल्लव चौधरी, जेके गांगुली, सुजाता हाजरा, चैताली दास, कंकना नाग, शिप्रा मुखर्जी, कविता मंडल, विकास विश्वास, अशोक रायगुप्ता आदि का योगदान रहा.
video
