आदित्यपुर: (Kunal Kumar) पहली जनवरी को जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में सड़क दुर्घटना में मारे गए छह युवकों के परिजनों से मिलने रविवार को सूबे के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता आदित्यपुर के बाबा कुटी पहुंचे. जहां उन्होंने सभी छः युवकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और सरकार के स्तर से मिलने वाले सहयोग राशि को जल्द से जल्द मुहैया कराने का भरोसा दिलाया.
साथ ही गंभीर रूप से घायल दो युवकों के इलाज का खर्च उठाने का भरोसा दिलाया. हालांकि एक युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वैसे हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के सातवें दिन आपदा प्रबंधन मंत्री को सड़क दुर्घटना में मारे गए युवकों की याद आई और वे यहां पहुंचे.
video
वैसे इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय सांसद गीता कोड़ा, आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व महापौर विनोद कुमार श्रीवास्तव डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, भाजपा नेता गणेश महाली, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाकर जा चुके हैं, मगर किसी ने भी मृतकों के परिजनों के लिए राहत की घोषणा नहीं की. वैसे इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री थोड़े दिलेर दिखे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिजनों को जरूरत के हिसाब से मदद की जाएगी. इसके लिए जिले के उपायुक्त को निर्देश देने की बात कही है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि किस स्तर पर सड़क हादसे में मारे गए छः युवकों और दो घायलों के परिजनों को मदद दी जाती है.
बाईट
बन्ना गुप्ता (आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur